लखनऊ । देहदान के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम के जरिए बॉडी डोनेशन प्रोग्राम के तहत कुल 2400 लोगो ने पंजीकरण करया है। इस वर्ष प्रथम 6 माह में विभाग द्वारा 38 कैडबर प्राप्त किया जा चुका है। पिछले कई सालों से लगातार देहदान के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं। यह जानकारी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के एनाटमी विभाग के 106 वें स्थापना दिवस समारोह में वार्षिक रिपोर्ट बढ़ते हुए दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. मदनलाल ब्राह्म भट्ट ने कहा कि इस बात को भी सिखना है कि लोगों और मरीजों के साथ कैसे व्यवहार करें। कैसे मौन वार्तालॉप करें। ये सारी बातें आप अपने शिक्षकों के अचारण और व्यवहार से ही सीख सकते है।
उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि लोगों में देहदान के लिए जागरूकता हो रहे हैं। उन्होंने विभाग की स्मारिका व मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। प्रो. नवनीत चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि विभाग में 64 स्लाइड थ्रीडी सिटी स्कैन गैलरी के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया जा चुका है। स्किल लैब के द्वारा विभिन्न संस्थानों के सर्जरी के डाक्टरों को प्रशिक्षित किया जाता है। कार्यक्रम में प्रो. बीआर सिंह ने व्याख्यान दिया गया। मंगलवार को केजीएमयू स्थित ब्रााउन हॉल में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष एनाटमी विभाग केजीएमयू के प्रो. बीआर सिंह, अधिष्ठाता चिकित्सा संकाय प्रो. विनीता दास, अधिष्ठाता दंत संकाय प्रो. शादाब मोहम्मद, प्रो. पुनीता मानिक, विभागाध्यक्ष प्रो. नवनीत कुमार ने भी चिकित्सा व्यवस्था पर विचार व्यक्त किये।