दीपिका पादुकोण पहली भारतीय अभिनेत्री जो हॉलीवुड एक्शन फिल्म का हिस्सा बनी हैं

0
1289

दीपिका पादुकोण ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड में सबको अपना दीवाना बना दिया हैं. फिल्म ॐ शांति ॐ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका पदुकोण अब तक कई कामयाब बॉलीवुड फिल्मो का हिस्सा बन चुकी हैं।  हर फिल्म में अपनी दमदार परफॉरमेंस से उन्होंने बॉलीवुड में नंबर वन की जगह बनायीं हुई हैं।  फिर चाहे वह पीकू हो या राम लीला, बाजिराओ मस्तानी हो या ये जवानी है दीवानी , दीपिका के फैन्स ने उन्हें हर रोल में पसंद किया हैं।  और अब दीपिका विन डीजल के साथ उनकी फिल्म XxX: The Return Of Xander Cage से हॉलीवुड में भी कदम रख चुकी है|

यह एक एक्शन फिल्म है और इस फिल्म के साथ दीपिका बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री बन गयी है जो हॉलीवुड की सबसे बड़ी  एक्शन फिल्म का हिस्सा बनी हैं।  इस से पहले आज तक बॉलीवुड की किसी भी अदाकारा ने हॉलीवुड में एक्शन नहीं किया हैं। दीपिका और विन डीजल की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखते ही लोगों ने इस फिल्म का इन्तेजार शुरू कर दिया था |  ट्रेलर में दीपिका काफी एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रही हैं।

Advertisement

इस फिल्म का मेक्सिको में प्रीमियर हुआ –

XxX हॉलीवुड की एक बहुत ही कामयाब फ्रेंचाइस फिल्म है और इस से पहले भी इस फिल्म के कई भाग आ चुके हैं जो की काफी कामयाब रहे हैं। दीपिका ने इस फिल्म का हिस्सा बनकर भारत और बॉलीवुड दोनों का नाम रोशन किया हैं।  उनके फैंस उनको एक्शन करते देखने के लिए काफी उत्सुक बैठे हैं। अभी हाल ही में दीपिका के जन्मदिन के दिन इस फिल्म का मेक्सिको में प्रीमियर हुआ जिसको लाखो लोगों ने अटेंड किया।  यहाँ दीपिका विन डीजल के साथ दिखी और वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश नजर आयी।

हमें पूरा यकीन है की जैसे दीपिका ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है वैसे ही हॉलीवुड में भी इस फिल्म के बाद उनकी अदाकारी को काफी सराहना मिलेगी। दीपिका ने ख़ास विन डीजल को इस फिल्म के प्रीमियर के लिए भारत बुलाया है और विन इस फिल्म को प्रमोट करने जल्द ही भारत भी आ रहे हैं।

Previous articleइसलिए नाश्ते में शामिल, करें किशमिश को !
Next articleभाजपा ने गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची घोषित की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here