लखनऊ। लोकबंधु कोविड अस्पताल से रविवार को भागे दो कोरोना मरीजो में से एक की मौत हो चुकी है। कोरोना मरीज की मौत की सूचना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने बयान से पटल गये और कहा कि रोगी अस्पताल से भागा नहीं था, उसे लेवल-3 के निजी अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पर उसकी मौत हो चुकी है। दूसरा मरीज भी ठीक हो चुका था।
उल्लेखनीय है कि रविवार को कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण कोविड अस्पताल से दो कोरोना मरीज अचानक फरार होने की जानकारी पता चली। मरीजों की पूरी जानकारी न मिलने की बात कहते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना देते हुए मरीजों को तलाशने के लिए कह दिया। अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में मरीजों की गुमशुदगी के शिकायत कृष्णा नगर थाने में भी दर्ज करा दी थी। सोमवार को अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों के बयान बदल गए और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमिता ने बताया कि आलमबाग निवासी मुकेश सिंह(46) को हालात गंभीर होने पर लेवल-3 के गोमती नगर स्थित निजी अस्पताल रेफर किया गया था। वहां पर इलाज के दौरान सोमवार उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दूसरा मरीज ठीक हो चुका था। उसको डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो रही थी, लेकिन पता नहीं क्यों वह भाग गया है। फिलहाल उसके परिजनों से बातचीत के अनुसार वह घर पहुंच चुका है आैर ठीक है।