लखनऊ। कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान राजधानी में तेरह मरीजों की मौत हो गयी। इसमें नौ मरीज लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के है आैर अन्य चार गैर जनपदों के है। जिनका इलाज राजधानी के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटलों में चल रहा था।
राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की मौत भी हो रही है। संक्रमण भी आवासीय कालोनियों में कम नहीं हो रहा है। ऐसे में पहले जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों की हालत संक्रमित होने के बाद तेजी से बिगड़ती है। रविवार को विभिन्न सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में भर्ती चल रहे नौ मरीजों की मौत हो गयी। डाक्टरों के अनुसार ज्यादातर गंभीर बीमारियों की चपेट में पहले से थे। उधर केजीएमयू के कोविड -19 हास्पिटल में भर्ती चल रहे उन्नाव के 84 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गये। मरीज की किडनी फेल हो गयी थी आैर एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मौत हो गयी। इसी कारण अमेठी निवासी 48 वर्षीय मरीज को सांप काटने के अलावा कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सेप्टिसीमिया हो गया था। मरीज की मौत कार्डियोरेस्पटरी अरेस्ट होने के कारण मौत हो गयी। गैर जनपदों में हरदोई, सिद्धार्थ नगर में क्रमश: एक- एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी।