बेटी ने मारी थी मां और भाई को गोली
सनसनीखेज़ हत्याकांड का ख़ुलासा- बेटी थी डिप्रेशन का शिकार
लखनऊ। रेलवे अधिकारी की बेटी ने की अपने माँ और भाई की हत्या की है। इसका खुलासा लखनऊ पुलिस ने महज 4 घंटे में ही कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेलवे अधिकारी की बेटी डिप्रेशन की शिकार थी। उसी ने सोते वक्त गोली मार कर की हत्या की है।
CP लख़नऊ सुजीत पाण्डेय का कहना है नाबालिग बेटी ने दिया वारदात को अंजाम दिया है । बताया जाता है बेटी बीमार रहती थी डिप्रेशन की शिकार भी रही है। बेटी ने सोते वक्त मारी दोनों को गोली है। अपनी .22 की रायफल से 5 गोलियां चलाईं है। उनका कहना है कि इसने खुद भी पहले कई बार सुसाइड की कोशिश की है।
पुलिस ने गन कब्जे में ली हुई है, इसने ब्लेड से हाथ की कलाई पर कई बार खुद सुसाइड का प्रयास किया, इसके हाथ में पट्टी बंधी मिली है ।
पुलिस के अनुसार पूरे घटना क्रम मे तीन गोली चली-
पहली गोली शीशे पर मारी गयी दूसरी और तीसरी गोली मां और भाई को मारी है।
लड़की ने वॉशरूम के शीशे पर लिखा dis qualifide human, उस पर मारी पहली गोली मारी गई।
लड़की के दोनों हाथों में कटने के थे बहुत सारे निशान थे । मौके से पुलिस ने वह रेजर भी बरामद किया, जिससे लड़की ने अपने हाथ काटकर घाव किए थे।















