दलित महिला के हत्यारोपी को पुलिस ने भेजा जेल

0
719
Photo Source: s.yimg.com

लखनऊ। गोसाईगंज के बाजूपुर गांव में गुरूवार की की रात की गई दलित महिला के हत्यारोपी प्रेमी को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिसिया पूछतांछ में पडोस के गांव में रहने वाले प्रेमी ने अपना जुल्म कबूल किया है।

जानकारी कें मुताबिक गोसाईंगंज के बाजूपुर गांव में रहने वाली सुनीता (38) का पड़ोस के गांव अहिरन ढकवा निवासी धमेन्द्र के साथ पिछले पांच सालों से रह रही  थी । धमेन्द्र के कारण ही उसने अपने पति पलटू रावत को छोड दिया था। दोनों मिलकर कच्ची शराब का ब्यापार करते थे। पुलिस पूछतांछ में मृतक महिला के प्रेमी ने बताया कि बुधवार की रात वह कुछ समोसे लेकर घर पहुंचा जिसे खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। तभी उसने शराब के नशे में पास में रखी मच्छरदानी के डण्डे से उसकी पिटाई कर की। इतना मारा की वह आंगन में गिर गई।

Advertisement

महिला को पीटने के बाद वह घर से निकल गया सुवह वह मृत मिली। पुलिस को ज्यों की आरोपी का नाम पता चला वह आनन फानन में अपने मुखबिर की सहायता से उसे नहर के किनारे से दबोव लिया। पूछ ताछ के दोरान आरोपी ने अपना जुल्म कबूल किया तो शुक्रवार को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार वह 2 विस्वा जमीन बेचकर घर बनवाने को भी दबाव बना रहा था।

Previous articleकार्य क्षमता को निखारता है योग
Next articleरेफरल सिस्टम से सुधरेगी ट्रामा की व्यवस्था – आईएमए में सीएमई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here