कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज राजधानी में

0
600

लखनऊ। राजधानी में चीन में फैले कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। यहां चीन से आए तीन यात्रियों में एक महिला की जांच में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अभी बिना जांच के कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं की है। एयरपोर्ट से सूचना मिलने पर महिला का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। खास यह है कि संदिग्ध महिला को किसी अलग अस्पताल के वार्ड में रखकर घर में ही सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

Advertisement

बताते चले कि पच्चीस जनवरी को ट्रांसगोमती क्षेत्र के इलाके की निवासी महिला (58) चीन के शंघाई से राजधानी पहुंची। एयरपोर्ट पर मौजूद डाक्टरों की टीम ने उसी दिन राजधानी में चीन से आए तीन यात्रियों की थर्मल स्कैनर से जांच की थी। इस जांच में महिला में बुखार, खांसी-जुकाम आदि के लक्षण मिल,े जबकि दो अन्य यात्री सामान्य हालत में थे। इसके बाद डाक्टरों की टीम ने महिला के स्वास्थ्य की जांच कर पूरी रिपोर्ट करके केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यालय में भेजी। इसके बाद इस विभाग से सीएमओ कार्यालय को महिला की जानकारी भेजी गयी, जहां से डाक्टरों की टीम महिला के घर पहुंची। डाक्टरों ने महिला के नमूने लेकर निजी पैथालॉजी में जांच करायी। उसी समय से महिला का इलाज भी शुरू कर दिया गया।

टीम को निजी पैथालॉजी से जांच में कोरोना वायरस के लक्षण महिला में नहीं मिले लेकिन अब सीएमओ की टीम ने एक बार और नमूना लेकर सरकारी संस्थान में जांच के लिए भेजा है। उसकी रिपोर्ट आने पर महिला में वायरस की पुष्टि की सही जानकारी होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि चीन से आयी महिला की सूचना व कोरोना वायरस के जैसे मिलते-जुलसे लक्षण मिलने पर नमूना जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल, शुरुआती जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं लग रहा है। महिला अपने घर में ही ठीक हालत बतायी जाती है। राजधानी के स्वास्थ्य महकमे ने भी एयरपोर्ट आैर अस्पतालों को हाई अलर्ट जारी कर रखा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों को थर्मल स्कैनर से गुजरना होगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीम हर स्तर से जांच कर रही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleचीन से निकाले गये लोगों को 14 दिन तक विशेष शिविर में रखा जायेगा
Next articleएडंवास तकनीक से 5 वें हफ्ते भी जांच आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here