लखनऊ। शासन ने ं आज दोपहर में अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ का तबादला कर दिया। भाउराव देवरस महानगर में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरपी सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद डॉ आरपी सिंह का कहा कि कोरोना महामारी में संक्रमण की चपेट में आए हर व्यक्ति को जल्द से जल्द भर्ती करा कर के इलाज शुरू कर आना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। डॉ सिंह ने कहा कोरोना संक्रमित मरीज के लिए एंबुलेंस की कमी के अन्य वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जाएगा, ताकि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज को लंबा इंतजार न करना पड़े। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोविड-19 की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा, ताकि बिना लक्षणों वाले संक्रमित मरीजों की भी जानकारी मिल सके।
उनका कहना है कि कोविड-19 की जांच डोर टू डोर कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उसे अमलीजामा पहनाना है। उन्होंने बताया कोरोना के मरीज के अलावा अस्पताल अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से किया जा सके। यदि उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। डॉ सिंह ने कहां के गर्भवती महिलाओं का इलाज, शिशुओं का टीकाकरण के साथ अन्य योजनाओं को भी बेहतर ढंग से किए जाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। बताते चलें भाऊराव देवरस महानगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डॉक्टर आरपी सिंह लंबे समय तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में बतौर प्लास्टिक सर्जन बर्न यूनिट की जिम्मेदारी संभालते आए हैं। शांत स्वभाव के डॉक्टर सिंह का मरीजों का इलाज तत्काल मिले यही उनकी प्राथमिकता रहती है। फिलहाल अब वह राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं और उनके सामने कोरोना पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी।