NEWS – राजधानी में कोरोना संक्रमण का बुरा हाल है। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कल 2369 मरीजों के संक्रमित होने के बाद अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ गई थी। वेंटीलेटर, आईसीयू भी कहीं खाली नहीं थे। मरीजों की भर्ती के लिए वेटिंग चल रही थी। आज सुबह शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल बलरामपुर हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल में बदल दिया गया। बताया जाता है कि बलरामपुर अस्पताल में लगभग 700 बिस्तर है। इनमें 300 बिस्तरों को करोना मरीजों के लिए अलग करके प्रयोग किया जाएगा । अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सुबह ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई और सभी ऑपरेशन निरस्त कर दिया जाए अति आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है। बताते चलें राजधानी में अब लोहिया संस्थान, केजीएमयू, पीजीआई, लोक बंधु हॉस्पिटल, राम सागर मिश्रा नगर हॉस्पिटल के बाद अब सरकारी स्तर पर बलरामपुर अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों सहित सामान्य कोविड-19 मरीजों को तबीयत बिगड़ने पर भर्ती किया जा सके।