लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से कोरोना से ठीक हो चुके तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। तीन मरीजों में दो मरीज लखनऊ निवासी है, जब कि तीसरा मरीज बाधुपुर, बिशनगढ़ निवासी है। डाक्टरों के अनुसार इस मरीज को सैफई मेडिकल कालेज से गंभीर हालत में रेफर कि या गया था। वर्तमान में केजीएमयू से अबतक कुल 14 मरीजों को ठीक करके सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किया जा चुका है।
कोरोना के मरीजों के क्लीनिकल प्रमुख डी. हिंमाशु ने बताया कि राजधानी के सदर कै ंट क्षेत्र से 44 वर्षींय कोरोना पाजिटिव मरीज को 15 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। दूसरा कोरोना पाजिटिव 35 वर्षीय मरीज अमीनाबाद क्षेत्र का है। इसको 16 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। दोनों की लगातार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा तीसरा कोरोना का 70 वर्षीय मरीज 18 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। इनकों सैफई मेडिकल कालेज इटावा से केजीएमयू गंभीर हालत में शिफ्ट किया गया था।
उन्होंने बताया कि वह पहले से ही चेस्टपेन यानी कि अनस्टेबल एंनजाइना रोग से पीड़ित था। हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी हालत सामान्य होने पर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। कोरोना वार्ड के डा. नरेद्र कुमार ने बताया कि तीनों मरीजों की पिछले 48 घंटे में दो बार कोरोना की जांच की गयी। जिसमें संक्रमण की पुष्टि नही हुई है। कोरोना वार्ड में कुल चार मरीज भर्ती है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.