लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण का कम होना तेजी से जारी है। मार्च के बाद अब मई के आखिरी महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से कम पहुंची। बुधवार को 129 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 536 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत गए। वही कोविड-19 के विभिन्न अस्पतालों में 11 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। राजधानी में अब लॉक डाउन का असर तेजी से दिखने लगा है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम होने लगी है। बुधवार को मार्च महीने के बाद अब 129 मरीजों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ विभाग अधिकारियों का मानना है कि संक्रमण का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है, लेकिन लॉक डाउन खुलने के बाद सतर्कता बेहद जरूरी है। कोरोना संक्रमण से यह दिल कोविड-19 हास्पिटल में 11 मरीजों की मौत हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि यह मरीज पहले से गंभीर हालत में थे और कोरोना संक्रमण के साथ अन्य बीमारियां भी थी।















