847 में कोरोना संक्रमण 

0
653

 

Advertisement

लखनऊ। राजधानी में 847 नये मरीजों में रविवार को कोरोना संक्र मण की पुष्टि हो गयी, इनमें प्रदेश के पूर्व अरविंद सिंह गोप कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इसके बाद उन्होंने अपने को घर में क्वारेटाइन कर लिया है। आवासीय कालोनियों में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है।
 

अमीनाबाद बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता संदीप सिंह को संक्रमण हो गये हैं। एहतियात के तौर पर उपकेंद्र के जेई का कार्यालय 24 घंटे के बंद कर दिया है। इसके बाद केन्द्र सैनिटाइज कराया जाएगा। इसके अलावा गोमतीनगर 57, इंदिरानगर 52, रायबरेली रोड 48 आैर आशियाना में 45 मरीजों मंे कोरोना की पुष्टि की गयी। इसके अलावा में आलमबाग, चौक 39-39, तालकटोरा 38, जानकीपुरम मंे 27, कैन्ट 26, अलीगंज 24, कृष्णा नगर 23, चिनहट 25, ठाकुरगंज 12, सरोजनीनगर, पारा 15-15, मड़ियांव 13, महानगर 22, विकासनगर 16, सआदतगंज 10, गुडम्बा 10 आैर सुशान्त गोल्फ सिटी में 12 लोग पॉजिटिव मिले।

 

Previous articleयहां के दो कोरोना मरीज भाग निकले
Next articleराजधानी में 14 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here