कोरोना संक्रमण इंदिरा नगर, गोमती नगर में बढ़ रहा

0
970

 

Advertisement

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गयी। राजधानी में फैल रहे संक्रमण में खास बात यह है कि सबसे तेजी से कोरोना के मरीज आवासीय कालोनी इंदिरा नगर, गोमती नगर तथा अन्य नवविकसित कालोनियों में बढ़ रहे है। सोमवार को कोरोना को हराकर कुल 48 मरीज डिस्चार्ज किये गये। राजधानी के विभिन्न कोंिवड अस्पतालों की माने तो कोरोना के गंभीर मरीज भी बढ़ने लगे है।
स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके बाद भी मास्क का प्रयोग के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। बाजार हो या अन्य सार्वजनिक स्थल बिना मास्क के लोग लगातार घूमते मिल जाएगें। स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रशासन के साथ अब बिना मास्क के लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इंदिरा नगर 20, गोमती नगर 14, हजरतगंज 10, अलीगंज 10, मानक नगर 10, विकास नगर 10, आशियाना 12 आदि क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिले है। आज 57 संक्रमित मरीजों को हास्पिटल आंवटित किया गया था। इनमें 23 मरीजों ने हास्पिटल में भर्ती हो गये है। वही मलिहाबाद के नगर पंचायत मोहल्ला गल्लामंडी में टैक्सी चालक भी कोरोना संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने उस क्षेत्र को सील करते हुए सम्पर्क में आये अन्य लोगो की जांच करा रहा है। उधर राजधानी के केजीएमयू, लोहिया संस्थान में कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। केजीएमयू के नोडल अधिकारी डा. डी हिंमाशु ने बताया कि लगातार गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वेंटिलेटर यूनिट को संचालित किया जा रहा है। इलाज के लिए मैन पावर को भी बढ़ाया जा रहा है। लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थित कोविड -19 सेंटर में भी गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इन उच्चस्तरीय कोरोना हास्पिटलों में लखनऊ ही नहीं आस-पास के जटिल मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Previous articleवैक्सीन लगवाने के बाद डाक्टर कोरोना संक्रमित
Next articleकुछ यूं लें होली पर हेल्दी डाइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here