लखनऊ। नोएडा, गाजियाबाद के बाद राजधानी में भी लामार्ट गर्ल्स कालेज के दो बच्चें कोरोना संक्रमित मिले है। रविवार को राजधानी में कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। कालेज में दो बच्चों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद दो दिन के लिए अवकाश कर दिया गया है। दोनों बच्चें एक ही परिवार के है आैर परिवार में दो अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित मिले है। वही कोरोना संक्रमण से आठ लोग ठीक हो गये है। जब कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के 71 सक्रिय मरीज मिले है।
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को लामार्ट गर्ल्स कॉलेज के दो बच्चें कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। रविवार होने के कारण कालेज बंद था। स्वास्थ्य अधिकारी डा.मिलिन्द वर्धन ने बताया कि कोरोना संक्रमण दो बच्चों की मां व दादी में भी मिला है। एक परिवार के चार लोग कोरोना संक्र मित है। अब इनके सम्पर्क में आने वालों की लिस्ट बनायी जा रही है। इसके बाद सभी की जांच करायी जाएगी। डा. वर्धन ने बताया कि दोनों कोरोना संक्रमित बच्चें बहनें है। जानकारी के मुताबिक इनमें एक बहन प्राइमरी सेक्शन में तथा दूसरी जूनियर सेक्शन में पढ़ती है। इन बच्चों के सम्पर्क में कौन – कौन बच्चें आये आैर उनके परिवार की जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया गया है। सीएमओ कार्यालय प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि राजधानी में रविवार को चिनहट क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित तीन मरीज मिले है। इसके अलावा अलीगंज में दो, रेडक्रास में दो, सिल्वर जुबली में दो, टूड़ियागंज में एक मिले है। तीन यात्रियों में कोरोना संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसके लिए अस्पताल हाई अलर्ट कर दिये गये है। ज्यादातर कोरोना संक्रमित बिना लक्षण वाले या बहुत हल्के लक्षणों वाले है। जो कि होम आइशोलेशन में है। कोरोना कंट्रोल रूम लगातार मरीजों के सम्पर्क में रह कर जानकारी ले रहा है। फील्ड में टीम सम्पर्क में आने वालों की जांच करा रहा है।