स्वास्थ्य अधिकारी सहित 917 में कोरोना संक्रमित

0
1461

 

Advertisement

लखनऊ । राजधानी में बृहस्पतिवार को 917 मरीजों मंे कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी, जबकि 591 मरीज कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किये गये। राजधानी में विभिन्न कोविड अस्पतालों में 8919 मरीजों का उपचार जारी है जबकि 480 मरीज उपचार के दौरान दमतोड़ चुके हैं।
 

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के तैनात स्वास्थ्य अधिकारी लगतार कोरोना संक्रमति हो रहे है। बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएमओ डा. अनूप श्रीवास्तव भी कोरोना संक्रमत हो गये हैं। इनकी ड¬ूटी कोविड कंट्रोल सेंटर पर चल रही थी। इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज आलमबाग में 42, अलीगंज 41 आैर जानकीपुरम 34 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इसी प्रकार आशियाना 31, इंदिरा नगर 29, ठाकुरगंज 19, तालकटोरा 31, हसनगंज 23, गोमती नगर 53, रायबरेली रोड 19, महानगर 23, कैण्ट 16, चौक 21, चिनहट 23, पारा 12, नाका 22, सहादतगंज 12, गोमती नगर विस्तार 21, विकासनगर 17, कृष्णानगर 18 ,मड़ियांव 19, हजरतगंज 25, गोसाईगंज 10 ,मड़ियाव 21 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये

Previous articlepulse oximeter खरीद की जांच SIT करेगी
Next articleCorona से 19 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here