लखनऊ । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की कोरोना के संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके अलावा मंत्री मोती सिंह की बहू और पोते को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताते चलें पीजीआई के राजधानी कोविड 19 में 6 जुलाई को कैबिनेट मंत्री को भर्ती कराया गया था।
Advertisement
इसके बाद उनकी बहू और पोते की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भर्ती करा दिया गया था। उसके अलावा कैबिनेट मंत्री की पत्नी भी यहां भर्ती हैं। उनकी रिपोर्ट आने पर उन्हें भी दो दिन बाद उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।