कोरोना हाई अलर्ट, त्योहारों पर होगी बाहर आने वालों पर कड़ी नजर

0
606

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। दशहरा, दुर्गा पूजा, दिवाली सहित छठ त्योहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी को हाई अलर्ट कर दिया है। इसके तहत बाहर से आने वाले अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

राजधानी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत कम हो चुकी है। आंकड़ों को देखा जाए तो वर्तमान में कोरोना के 36 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं हैं। लिहाजा सावधानी बरतना आवश्यक है। इसके लिए मास्क जरूर लगाएं।सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें।
इसके साथ ही कोरोना प्रभावित राज्य या देश से आने वालों की जांच जरूर कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अभी रोजाना 12 हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है। इस संख्या को दोगुना करने की तैयारी की गयी है। लगभग 20 हजार से अधिक लोगों की प्रतिदिन जांच होगी। इसमें 60 प्रतिशत लोगों की एंटीजेन जांच होगी। इसके साथ ही 40 प्रतिशत की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन आ गया है। बड़ी संख्या में लोग एक से दूसरी जगह सफर करेंगे। इसके अलावा बाजारों में भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है। वही विदेश से आने वाले यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट होगा। बीते दिनों विदेश या फिर केरल से आने वाले संक्रमितों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई गई थी, जिसमें 11 संक्रमितों में डेल्टा वेरिएंट संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह सभी मरीज होम आइसोलेशन में थे। अब सभी मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

 

Previous articleUP Dental council के सदस्य नामित डॉ. कमलेश्वर
Next articleकूल्ड रेडियोफ्रिक्वेंशी से इतने तरह होते दर्द दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here