सपा MLC समेत 1117 मरीजों में कोरोना की पुष्टि

0
686

 

Advertisement

लखनऊ । राजधानी में शनिवार को 1117 मरीजों मंे कोरोना की पुष्टि की गयी। राजधानी में विभिन्न कोविड अस्पतालों में 9529 मरीजों का उपचार जारी है। समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य डा. राजपाल कश्यप भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

 

डा. राजपाल कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। बताते चले कि समाजवादी पार्टी के नेता बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। बीते सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा एमएलसी एसआरएस यादव ने संजय गांधी पीजीआइ में दम तोड़ दिया था। इसके अलावा गोमतीनगर में 65, रायबरेली रोड 54, इंदिरानगर 52, चौक 48 आैर जानकीपुरम 42 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इसी प्रकार आलमबाग 39, महानगर 38, आशियाना 37, हजरतगंज 35, तालकटोरा 32, मड़ियांव 29, ठाकुरगंज 27, हसनगंज 25, अलीगंज 32, कैण्ट 33, चौक 48, चिनहट 35, पारा 23, फैज़ाबाद रोड 20, विकासनगर 19, गोमतीनगर विस्तार 18, बाजारखाला 17, नाका 16, सरोजनीनगर 15, मोहनलालगंज 12, सुशांतगोल्फ सिटी 11, गुडम्बा 11, गोसाईगंज 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

 

Previous articleस्वामी रामभद्राचार्य ने कोरोना को दी मात
Next articleAntarctica अब तक कोरोना फ्री देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here