लखनऊ। बुधवार को भी कोरोना संक्रमण से दस मरीजों की मौत हो गयी। लगातार दो दिनों से संक्रमण के कारण हो रही मौतों ने स्वास्थ्य अधिकारियों के होश उड़ा दिये है। कहा जा रहा है कि कोविड अस्पतालों में भर्ती यह मरीज पहले से गंभीर हालत के साथ अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे, जो कि मौत का कारण बन गया। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, समाप्त नहीं हुआ। बुधवार को 29 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, तो 41 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये, जब कि सक्रिय केस 393 रहे।
कोरोना संक्रमण से राजधानी में मौत का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था। अचानक दो दिनों से कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा दस पर पहुंच रहा है। बुधवार को भी कोरोना संक्रमण से विभिन्न अस्पतालों में दस मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इलाज कर रहे डाक्टरों की मानें, यह मरीज पहले से भर्ती चल रहे है। इनमें ज्यादातर कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारी से भी पीड़ित चल रहे थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि अस्पतालों में गंभीर मरीज भर्ती चल रहे है, जो कि कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित है। यह सभी ज्यादातर आईसीयू या वेंटिलेटर यूनिट में भर्ती है। वही कोरोना संक्रमण से कम पीड़ित मरीजों की संख्या न के बराबर हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो कोरोना केस लगातार कम हो रहे है आैर सक्रिय केस भी कम हो रहे है।
कोरोना संक्रमण कम, मौत नहीं बुधवार को 10
Advertisement