लखनऊ। राजधानी में कोरोना का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिन प्रतिदिन केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को 4444 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया। यही नहीं संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा रहा है। रविवार को 31 मरीजों की विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में मौत हो गई। संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है काफी संख्या में मरीज गंभीर हालत में आ रहे हैं । उनको कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य भी कई बीमारियां थी जिसके कारण संक्रमण और तेजी से बढ़ता गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। राजधानी के कल 23 मौत हुई थी। बताते चलें राजधानी नाईट कर्फ्यू 2 दिन से चल रहा है। इसके बाद भी संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी में आलमबाग, नटखेड़ा, कृष्णा नगर, अलीगंज सहित अन्य आवासीय कॉलोनियों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अगर देखा जाए तो बाजारों में अभी भी लोगों में जागरूकता नहीं दिख रही है बिना मास्क के लगातार लोग टहल रहे हैं। कोविड हास्पिटल में वेंटीलेटर और आईसीयू में बिस्तर मिलना तो दूर सामान्य बिस्तर भी मिलना मुश्किल हो रहा है। डिस्चार्ज कोविड-19 अस्पतालों से सात आठ सौ प्रतिदिन हो रहे हैं और पॉजिटिव 4000 तक आ रहे हैं। आज आंकड़ा तो लगभग 5000 के करीब पहुंच गया।
कोरोना कहर, शहर में 4444 संक्रमित, 31मौत
Advertisement