कोरोना इंदिरा व गोमती नगर में बढ़ रहा लगातार

0
591

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण लखनऊ में धीरे-धीरे लगातार बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा गोमती नगर व इंदिरा नगर में एक बार संक्रमण बढ़ने लगा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 315 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है,जब कि 290 मरीज डिस्चार्ज किये गये है। इसके अलावा राजधानी में कोरोना संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गयी।
सबसे ज्यादा तेजी से संक्रमण आवासीय कालोनी इंदिरा नगर व गोमती नगर में बढ़ रहा है। सोमवार को इंदिरा नगर में 34 तथा गोमती नगर में 39 कोरोना संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की माने तो कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखा जाए तो इन दोनों आवासीय कालोनियों में ज्यादा रहा है। इस लिए यहां पर जांच करने के दायरा भी बढ़ा दिया गया है, जब कि रायबरेली रोड 29, आशियाना 16, विकास नगर 18, आलमबाग 20, चौक 21, हजरतगंज 12, अलीगंज व मड़ियाव में दस-दस मरीज मिले है। कोरोना के बढ़ते मरीजों में देखा जाए तो मौजूदा समय में 2213 मरीज होम आइशोलेशन में है, जबकि 1222 मरीज विभिन्न कोविड हास्पिटल में भर्ती चल रहे है। संक्रमित मरीजों का कहना है कि अगर देखा जाए तो कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने में ज्यादा समय लग रहा है। इलाज कर रहे डाक्टरों की मानें तो मरीजों का संक्रमण ठीक होने में 15 से बीस दिन से ज्यादा का वक्त लग रहा है। खास बात यह है कि ज्यादातर मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती करना पड़ करना पड़ रहा है। इसके अलावा राजधानी में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गयी। इनमें दो लखनऊ निवासी है आैर चार गैर जनपदों के है। इनमें रायबरेली एक, गोंडा एक तथा बलरामपुर के दो मरीज है। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Previous articleकोविड प्रबंधन में यूपी की देश,दुनिया में तारीफ दिल्‍ली,महाराष्‍ट्र को फटकार
Next articleऐसे में कोरोना जांच नहीं करायी तो ली जाएगी पुलिस की मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here