लखनऊ । गोमती नगर डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का लोहिया संस्थान में विलय होने के साथ ही यहां के कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर मचे बवाल को समाप्त करने के लिए शासन स्तर पर एक कमेटी का गठित कर दी गयी है। बताया जाता है कि यह कमेटी की रिपोर्ट आने पर जल्द ही लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों का लोहिया संस्थान में समायोजन संभव हो जाएगा। दरअसल इस मुद्दे को लोहिया अस्पताल के कर्मचारी कुछ दिनों से दो- घंटे का कार्यबहिष्कार कर रहे हैं। इससे मरीज परेशान हो रहे थे।
इसके लिए मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की शाम एक बैठक हुई। जिसमें कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ.प्र. के अध्यक्ष वीपी मिश्रा के साथ ही अतुल मिश्रा व सुरेश रावत के साथ ही प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दूबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी , महानिदेशक स्वास्थ्य डा. पदमाकर सिंह , लोहिया संस्थान के निदेशक डा. दीपक मालवीय, लोहिया अस्पताल निदेशक डा. नेगी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में लोहिया कर्मचारी अस्तित्व बचाओ मोर्चा की प्रमुख मांग चिकित्सालय कर्मचारियों का संस्थान में पूर्णकालिक विलय करने पर विस्तृत चर्चा हुई। कर्मचारी नेता वीपी मिश्र ने बताया कि मुख्य सचिव ने इस मांग पर सहमति जताई। मांग को मूर्त रूप देने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी। जिसमें प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कार्मिक, वित्त व संगठन के पदाधिकारी सदस्य होंगे। कमेटी इन सभी कर्मचारियों का समायोजन करने पर अपनी संस्तुति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी। जिससे समायोजन आसान हो जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















