कॉलर डाक्टर ने पकड़ा, नर्सिंग छात्रों ने मचा दिया बवाल

0
802

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग क्लास का दरवाजा समय से पहले खोलने पर बवाल हो गया। क्लास में बीएससी नर्सिंग छात्र का डाक्टर ने कॉलर पकड़कर उठा दिया तो सभी छात्र-छात्राएं एकजुट होकर हंगामा मचा दिया। मामला बिगड़ता देख डॉक्टर वहां से खिसक लिए। छात्रों ने केजीएमयू डीन से शिकायत दर्ज करा दिया है।
केजीएमयू के कलाम सेंटर नर्सिंग की कक्षाएं चलती हैं। यहां दोपहर में लंच के वक्त क्लास रूम का दरवाजा बंद कर दिया जाता है। ऐसे में छात्र-छात्राएं बाहर बैठे रहते हैं। हुआ यू कि नर्सिंग सेकेंड ईयर के छात्रों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से समय से पहले दरवाजा खुलवा लिया। इस दौरान कर्मचारी व छात्रों में कहासुनी हुई।

Advertisement

संबंधित कर्मी ने कलाम सेंटर के इंचार्ज का दायित्व संभाल रहे डॉक्टर से शिकायत की। आरोप हैं कि नाराजगी दिखाते हुए डाक्टर ने भरी क्लास में एक छात्र को कॉलर पकड़ा आैर उठा दिया। डॉक्टर का यह कारनामा देख क्लास में छात्र-छात्राएं भड़क गईं। उल्टे डाक्टर पर ही अभद्रता का आरोप लगाकर वह हंगामा करने लगे। ऐसे में डाक्टर माहौल गड़बड़ देख रफा-दफा हो गए। तुरंत छात्र-छात्राओं ने मामले की शिकायत डीन से की आैर डाक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को समझा दिया गया है। अब मामला शांत है। किसी को कोई आपत्ति नहीं

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली संपन्न
Next articleप्रदेश के सभी जिले में मनेगा विश्व हाइपरटेंशन दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here