न्यूज। सरकार ने पिछले चार साल के दौरान देशभर में जन्मजात मूक बधिर बच्चों को 1149 कोकलियर इंम्लाप्ट लगाने के लिये वित्तीय सहायता दी है। इसके बाद यह सभी बच्चे अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित कोकलियर इंम्लाप्ट प्रत्यारोपण जागरुकता कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों को दैनिक जीवन सरल करने के लिये कई तरह की मदद उपलब्ध कराती है। छह साल तक के जन्मजात मूक बधिर बच्चों के गले में कोकलियर इंम्लाप्ट किया जाता है जिससे वे बोलने और सुनने लगते हैं। इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये आती है, जिसे सरकार वहन करती है।
उन्होंने बताया कि पिछले चार साल के दौरान 1149 बच्चों को कोकलियर इंम्लाप्ट किये गये हैं जिनसे वे अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। कोकलियर इंम्लाप्ट करने के बाद मुंबई की अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण विकलांगता संस्थान नोडल एजेंसी हैं। सरकार ने देशभर में 172 सरकारी और निजी अस्पतालों को कोकलियर इंम्लाप्ट प्रत्यारोपण के लिये अधिकृत किया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.