सीएमओ कार्यालय पर प्रमाण पत्र के लिए हंगामा

0
722

लखनऊ । मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने आए दर्जनों अभ्यर्थियों व उनके परिजनों ने हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि स्पोर्ट कालेज में दाखिले के लिए बच्चों का बुधवार से ट्रायल होना है। ऐसी में कई रसूखदार लोग पैसे देकर मनचाहा आयु प्रमाण पत्र बनवाकर चले गए। हंगामे के चलते मंगलवार देर शाम तक प्रमाण पत्र बनवाए गए। इस दौरान हंगामे के चलते पुलिस बुलायी गयी, तब जाकर हंगामा शांत हो पाया। पुलिस के देखरेख में रात नौ बजे के बाद तक प्रमाण पत्र बनाने का काम जारी रहा।

अभ्यर्थियों के परिजनों ने पैसे लेने का लगाया आरोप –

मंगलवार सुबह से कुर्सी रोड स्थित गोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज में दाखिले के लिए दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ आयु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए। अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले प्रमाण पत्र पाने के लिए शुल्क जाम करके पर्ची कटवायी आैर बलरामपुर अस्पताल में खून व एक्सरे आदि की जांच करायी। इसके बाद रिपोर्ट लेने के बाद सीएमओ कार्यालय पहुंचे, जहां पर प्रमाण पत्र बनवाने की बहुत धीमी प्रक्रिया चल रही थी। कई रसूखदार लोग बिना लाइन लगाए, सीधे संबंधित चिकित्साधिकारी से मिलकर एक नहीं बल्कि कई बच्चों के आयु प्रमाण पत्र बनवाकर चले गए। एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि उसकी उम्र सार्टीफिकेट के हिसाब से नहीं मानी जा रही है, जबकि कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि जांच प्रमाण पत्र लेने के कल बुला रहे हैं।

Advertisement

यह बात अगर पहले बतायी होती है, तो तीन चार घण्टे से लाइन लगाकर इंतजार नहीं करना पड़ता। एक अभ्यर्थी की मां ने बताया कि कुछ बच्चों के अभिभावक पैसे देने की बात कह रहे थे लेकिन यह कितना सच है, इसका पता नहीं है। फिलहाल, उनकी मांग थी कि आधार कार्ड को आयु निर्धारण के लिए मान्य होना चाहिए। सीएमओ कार्यालय से प्रमाण पत्र पाने के लिए पिछले आठ दिनों से चक्कर लगा रहे हैं आैर आज प्रमाण पत्र बनवाने का आखिरी दिन है। बुधवार से स्पोर्ट कालेज में सभी बच्चों के ट्रायल शुरू हो जाएंगे।

अभ्यर्थियों का कहना था कि वह शांतिपूर्वक सीएमओ से अपनी बात पीड़ा बताना चाहते थे लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। यही नहीं अपने प्रोट्रेक्शन में पुलिस भी बुलायी। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी से बात करनी चाही लेकिन सफलता नहीं मिली। उनका मोबाइल पर सम्पर्क करने पर नॉट रीचबल का संदेश सुनाया दिया।

Previous articleदिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने किया छात्र का अपहरण
Next articleसिविल में पहले आक्सीजन प्लांट फिर वेंटिलेटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here