सीएमओ कार्यालय पर फर्मासिस्टों की बैठक 21 अप्रैल को

0
1435

लखनऊ । जिले के सभी चिकित्सालयों और अर्बन केद्रों में दवा पहुँचाने के लिए कार्यालय द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 21 अप्रैल को स्टाफ डे के अंतर्गत सभी समस्याएं सुनी जाएंगी। बैठक में अधिकारियांे को भी बुलाकर समस्याओं का तत्काल समाधान करने का प्रयास होगा। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस वाजपेयी ने आश्वासन दिया।

Advertisement

संघ के प्रांतीय प्रवक्ता सुनील यादव ने बताया कि संघ की मांग के संबंध में दो बार जारी निर्देशों के बावजूद संवर्ग की समस्याएं लंबित हैं। सीएमओ ने कहा कि 21 को समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कर्मचारियों की समस्याएं हैं वे स्वयं 21 अप्रैल को आकर लिखित में अवगत भी कराएं। इसके साथ ही औषधियां ले जाने पर भुगतान की समस्या पर उन्होंने केंद्रीयकृत व्यवस्था बनाकर कार्यालय से गाड़ियां उपलब्ध कराने की बात कही।

Previous articleअपराधियों के नये गैंग
Next articleओपीडी ब्लॉक में खुला मुख्य आैषधि काउंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here