प्रदेश के 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप*
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरांगना अवंती बाई (डफरिन )अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोलियो अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। कोरोना महामारी पर नियंत्रण कर के वैक्सीन बनाने में भारत ने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है। अब हम लोग वैक्सीन से खुद को सुरक्षित करने के साथ ही अन्य देशों को भी इस महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम टीमवर्क करके लोगों की कोरोना जांच में आगे थे और आप स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाने में भी नंबर 1 भूमिका में है।उन्होंने कहा बीमारी कोई भी हो प्रदेश सरकार उच्च स्तरीय संसाधन आम जनता को मुहैया करा कर के निजात दिलाने में आगे रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोलियो अभियान को भी अभिभावक सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे, ताकि पोलियो को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके । हालांकि यह बीमारी समाप्त हो गई है फिर भी अभी सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके बाद प्रदेश के सभी जनपदों में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हो गयी। प्रदेश में 0 से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। डफरिन अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए पोलियो अभियान की शुरूआत की जा रही है।
प्रदेश में पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। डीजी फैमिली वेलफेयर डॉ. राकेश दुबे ने बताया कि प्रदेश में पोलियो बूथों की संख्या एक लाख 10 हजार है। इसके साथ ही प्रदेश में घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए 69 हजार टीमों का गठन किया गया है। प्रदेश में वैक्सीनेटर की संख्या तीन लाख तीस हजार है। पोलियो अभियान के लिए 23,000 सुपरवाइजर्स, 6,500 ट्रांजिट टीम और 1,700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।