सीएम ने महानगर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया

0
718

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां महानगर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कम्युनिटी किचन लॉक डाउन से प्रभावित गरीब और कमजोर वर्गों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान मंे जनपद में 14 कम्युनिटी किचन संचालित किये जा रहे हैं। सभी किचन में सोशल डिस्टेंसिंग तथा शत-प्रतिशत स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए भोजन तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम लखनऊ के 32 वाहनों सहित कुल 42 वाहनों के माध्यम से विभिन्न कम्युनिटी किचन में तैयार किया गया भोजन नगर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर जरूरतमन्दों को वितरित किया जा रहा है। सभी कम्युनिटी किचन में आज 60,000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।

कम्युनिटी किचन में तैयार भोजन वितरण के लिए इच्छुक स्वयंसेवी, इस व्यवस्था हेतु नामित नोडल अधिकारियों श्री वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, लखनऊ (वित्त एवं राजस्व) एवं इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त लखनऊ के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी लखनऊ (वित्त एवं राजस्व) का सी0यू0जी0 नम्बर 9415005004 तथा नगर आयुक्त लखनऊ का सी0यू0जी0 नम्बर 9761031974 है।

लॉक डाउन अवधि में प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के खाता संख्या-10863771217, आई0एफ0एस0सी0 कोड-ैठप्छ0000125, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मेन ब्रान्च, हजरतगंज में सहयोग धनराशि जमा कर सकते हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना : आठंवे दिन कोई नही लखनऊ में
Next articleकोरोना की लोहिया संस्थान में जांच जल्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here