सीएम ने किया पीजीआई राजधानी कोविड हास्पिटल का निरीक्षण

0
645

लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एसजीपीजीआई में स्थापित राजधानी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे, एसजी पी जी आई के निदेशक प्रो. आर के धीमान सहित संस्थान के वरिष्ठ डाक्टर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने यहां आइसोलेशन कक्ष का निरीक्षण किया तथा अस्पतालों में विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। इस अस्पताल में अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है। वर्तमान में कोरोना के मरीजों का उपचार मेन कैम्पस स्थित 10 शैय्यायुक्त आइसोलेटेड कोरोना फैसिलिटी में किया जा रहा है।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले चिकित्सा कर्मियों से बात की। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से उनके क्वारेन्टाइल के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कोरोना उपचार से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए ज़ीरो पर्सेंट इन्फेक्शन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी आवश्यक उपकरण एवं वस्त्र इन्हें उपलब्ध कराये जाएं।

बताते चले कि राजधानी कोविड हॉस्पिटल में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 210 अत्याधुनिक बेड्स की सुविधा है। इसमें 80 वेंटिलेटरयुक्त बेड्स का प्राविधान किया गया है। अब तक 25 वेंटिलेटर स्थापित हो गये हैं। कल तक 15 अन्य वेंटिलेटर भी स्थापित हो जाएंगे। इस प्रकार, इस चिकित्सालय में पहले चरण में 40 वेंटिलेटर उपलब्ध हो जाएंगे। शेष वंेटिलेटर की स्थापना भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप की जाएगी। इस संस्थान में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित 300 चिकित्सा कर्मियों की व्यवस्था है। इस संस्थान में कोरोना वायरस कोविड-19 के गम्भीर रोगियों का इलाज किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबेनी प्रसाद वर्मा (बाबू जी) का निधन
Next articleकोरोना : आठंवे दिन कोई नही लखनऊ में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here