सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला की ड्यूटी का अवकाश तय

0
970

लखनऊ। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में ड्यूटी कर रहे राजधानी के स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी स्वीकृत कर दी गई हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कर्मचारियों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर काम करते हुए विरोध प्रकट किया था।

Advertisement

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने प्रत्येक संवर्ग के कर्मचारी का अवकाश का दिन निर्धारित कर किया है। इस आदेश के तहत रविवार को मेले में ड्यूटी करने के बाद फार्मासिस्ट मंगलवार को, स्टाफ नर्स बुधवार, प्रभारी डॉक्टर एवं लैब टेक्नीशियन बृहस्पतिवार और एएनएम व सहयोगी स्टाफ शुक्रवार को अवकाश ले सकेंगे। सीएमओ ने आदेश में यह भी कहा है कि दिनों के हिसाब से प्रतिकर अवकाश स्वीकृत करने वाले अधिकारी या संबंधित नियंत्रक उपस्थिति पंजिका में छुट्टी अंकित करेंगे। साथ ही यह जरूर सुनिश्चित करेंगे कि छुट्टी देने पर पीएचसी पर काम प्रभावित न हो सके। मरीजों को संपूर्ण इलाज मिलने में दिक्कत न हो।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकिडनी रोग में खान-पान महत्वपूर्ण
Next articleयहां कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here