लखनऊ। राजधानी में मानक के बिना चल रहे 19 अस्पतालों को सील करने की कार्रवाई मुश्किल हो गयी हंै। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग मात्र एक निजी अस्पताल को सील करके अपने कार्रवाई के दावें को पूरा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियें का कहना है कि वर्तमान में वीआईपी ड्यूटी के कारण अस्पताल सील नहीं हो पाये है,जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।
निजी अस्पताल के मानक पूरा न होने बाद भी उनका संचालन किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने जांच करायी, तो उसमें 19 अस्पतालों को मानक के बगैर चलने पर बंद किए जाने की संस्तुति की थी। स्वास्थ्य विभाग करीब पांच दिन से सीलिंग नहीं कर पा रहा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन अधिकारियों के नेतृत्व सुबह टीम आईआईएम रोड पर स्थिति सम्राट हॉस्पिटल पहुची। वहां पर अस्पताल चल रहा था। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एमके सिंह का कहना है कि वीआईपी ड्यूटी की वजह से सभी अस्पताल सील नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि शनिवार को फिर से टीमें अलग-अलग जाकर अस्पतालों को बंद कराने की कार्रवाई कर सकती है।