इस संस्थान में होगी बच्चों की उच्चस्तरीय सर्जरी

0
900

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का इलाज के साथ भर्ती शुरू कर दी गयी है। यहां पर इमरजेंसी भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अब हफ्ते में तीन दिन बच्चों के सर्जरी की जाएगी। इससे गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज की वेंटिग कम हो जाएगी। मंगलवार से ऑपरेशन शुरू होंगे। बताते चले कि लोहिया संस्थान का यह रेफरल सेंटर प्रदेश का चौथा सरकारी पीडियाट्रिक सर्जरी का सुपर स्पेशयलिटी सेंटर है।

 

 

 

लोहिया के शहीद पथ स्थित मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में अभी तक कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे थे। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब इसमें महिला व बच्चों की भर्ती दस मार्च से शुरू कर दी गई है। मातृ- शिशु रेफरल अस्पताल में पीडियाट्रिक सर्जरी तीन दिन होगी। इसके लिए मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार का दिन निर्धारित है। प्रत्येक सर्जरी डे पर छह से सात सर्जरी की जाएगी। ऐसे में लगभग 20 सर्जरी सप्ताह भर में बच्चों के किए जाएंगे । वहीं हॉस्पिटल ब्लॉक में हफ्ते में एक ही दिन ऑपरेशन थिएटर (ओटी) चलती थी। सप्ताह में करीब छह सर्जरी होती थी।

 

 

 

अस्पताल में प्रदेश का पहला मैटरनल आईसीयू शुरू होगा। यह 12 बिस्तर का होगा। इसमें गर्भवती व प्रसूता के लिए वेंटिलेटर की भी सुविधा होगी। वहीं 6-6 बेड का पीआईसीयू व एनआईसीयू भी होगा। इसमें तीन-तीन बेड पर वेंटिलेटर होंगे। इससे मरीजों को इलाज में मदद मिल सकेगी।

Previous articleशहर के बच्चों को लगेंगी यह नयी वैक्सीन
Next articleवैक्सीन के बल पर ही पोलियो व चेचक को किया समाप्त : डॉ. सूर्यकान्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here