केजीएमयू: चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने तैनात किया ओएसडी

0
793

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की खामियां पकड़ में आने लगी है। डॉक्टर मरीजों को निजी अस्पताल में भेज रहे थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने नाराजगी जतायी थी, लिहाजा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अव्यवस्था को दुरस्त करने के लिए एक ओएसडी की तैनाती कर दिया है। नगर विकास विभाग के सेवानिवृत्ति विशेष सचिव अनिल कुू मार बाजपेयी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के ओएसडी अब केजीएमयू की खामिंयों का जायजा ले रहे हैं। व्यवस्था में गड़बड़ी की जानकारी अधिकारियों सहित मंत्री को रिपोर्ट भेजी जा रही है। पीआरओ कार्यालय में भी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आ रहे मरीजों की समस्या सुन रहे हैं। साथ ही समस्याओं के निदान के लिए केजीएमयू अधिकारियों से बात चीत कर रहे है।

Advertisement

प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया कि संस्थान के डॉक्टर मरीजों को भर्ती करने के प्राईवेट अस्पताल में भेज रहे थे। यहीं नहीं मरीजों के तीमारदारों को वेंटिलेटर के लिए इधर- उधर दौड़ाया जा रहा था। एक-एक कर बड़ी खामियां सामने आ चुकी हैं। सभी जानकारी मंत्री को भेजी जा रही हैं। मरीजों की हर एक समस्या का निदान किया जाएगा। उनके साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसही इलाज न कराने से बिस्तर पर लेटे मर जाते है बुजुर्ग
Next articleवेतन नहीं मिला आज होगा प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here