लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की खामियां पकड़ में आने लगी है। डॉक्टर मरीजों को निजी अस्पताल में भेज रहे थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने नाराजगी जतायी थी, लिहाजा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अव्यवस्था को दुरस्त करने के लिए एक ओएसडी की तैनाती कर दिया है। नगर विकास विभाग के सेवानिवृत्ति विशेष सचिव अनिल कुू मार बाजपेयी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के ओएसडी अब केजीएमयू की खामिंयों का जायजा ले रहे हैं। व्यवस्था में गड़बड़ी की जानकारी अधिकारियों सहित मंत्री को रिपोर्ट भेजी जा रही है। पीआरओ कार्यालय में भी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आ रहे मरीजों की समस्या सुन रहे हैं। साथ ही समस्याओं के निदान के लिए केजीएमयू अधिकारियों से बात चीत कर रहे है।
प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया कि संस्थान के डॉक्टर मरीजों को भर्ती करने के प्राईवेट अस्पताल में भेज रहे थे। यहीं नहीं मरीजों के तीमारदारों को वेंटिलेटर के लिए इधर- उधर दौड़ाया जा रहा था। एक-एक कर बड़ी खामियां सामने आ चुकी हैं। सभी जानकारी मंत्री को भेजी जा रही हैं। मरीजों की हर एक समस्या का निदान किया जाएगा। उनके साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.