चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने केजीएमयू में देखी व्यवस्था

0
650

लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार शाम किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंच गये। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संक्रामक रोग विभाग में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड की तैयारियों की जानकारी ली। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ दर्शन बजाज से मरीजों के इलाज व रहने और स्थानांतरण की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करके आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

Advertisement

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार शाम करीब छह बजे केजीएमयू पहुंच गये। उनके अचानक पहुंचे पर केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे। यहां पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आईडीएस वार्ड की तैयारी देखी आैर मौजूद डाक्टरों से जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद डॉ. दर्शन बजाज ने बताया कि कोरोना वायरस के इलाज को अलग- अलग भागों में बांट दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले मरीज की स्क्रीनिंग करने के बाद संदिग्ध होने पर उन्हें अलग वार्ड में रखा जाता है । जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट करते हुए अलग रखा जाता है । इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संस्थान में की गयी अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके ओझा ने बताया कि यहां पर कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज की हर स्तर पर व्यवस्था कर ली गई है । सभी डॉक्टरों व व्यवस्था से जुड़े पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगी है।

वार्ड में तैनात रेजिडेंट व अन्य आठ घंटे की ड्यूटी करते हैं। सीएमएस डा. एसएन शंखवार ने बताया कि परिसर में करीब एक हजाा बेड आरक्षित कर लिए गए हैं। मौके पर कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट, प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतमिल अभिनेता-डॉक्टर सेथुरमन का निधन
Next articleगायिका कनिका की तीसरी जांच भी पाजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here