चिकित्सा मित्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
2142

लखनऊ । सरकारी अस्पतालों में प्रशिक्षण देकर चिकित्सा मित्र घोषित करने समेत सात सूत्री मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय संयुक्त चिकित्सा मित्र मोर्चा के बैनर तले हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में प्रदर्शन किया। धरना दे रहे मार्चा का पदाधिकारियों का कहना था कि आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां सरकारी अस्पताल का नामोनिशान तक नहीं है। बड़ी संख्या में लोग जंगलों, पहाड़ों के बीच बसे हुए हैं, जहां आवागमन का ठीक से रास्ता तक नहीं है।

ऐसी स्थिति में चिकित्सा मित्रों का अभुनव ग्रामीणों के काम आता है। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को दिया गया। इससे पहले मोर्चा की तरह से दारुलशफा में बैठक की गयी, इसमें अखिल भारतीय संयुक्त चिकित्सा मित्र मोर्चा के प्रमुख महासचिव ओपी सिंह मौर्य ने कहा कि प्रदेश में अभी भी कई ऐसी जगह हैं जहां पहुंचने तक का रास्ता भी नहीं है।

Advertisement

ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हमेशा बनी रहती हैं। कई गांवों में सरकारी अस्पताल तो हैं लेकिन उपचार करने वाले डाक्टर नहीं मिलते। ऐसी स्थिति में उन जैसे अपंजीकृत चिकित्सक ही जरुरतमंदों की मदद को आगे आते हैं। उन्होंने सीएम से मांग की कि पंजीकृत चिकित्सकों की देखरेख में पांच से दस वर्ष का अनुभव प्राप्त चिकित्सकों को सरकारी अस्पतालों में प्रशिक्षित कर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अधीकृत किया जाए। जिलाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने आयुर्वेद रत्न, वैद्य विसारद, इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वालों को मान्यता प्रदान किए जाने की मांग उठायी। इस मौके पर डा. डीके गुप्ता, डा. एसके शर्मा, डा. मुसीर खान आैर डा. संदीप ने चिकित्सा मित्रों की उपयोगिता को सही ठहराया।

Previous articleबिग बॉस 11 के कुछ प्रतियोगिओं के नाम हुए लीक
Next articleमच्छर जनित स्थितियों के लिए 16 संस्थानों को नोटिस जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here