चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

0
707

लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नीति आयोग द्वारा चिन्हित उत्तर प्रदेश के 8 महत्वाकांक्षी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा सुविधाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए कतिपय जनपदों की स्थिति संतोषजनक न होने पर सम्बंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अपर निदेशक एवं संयुक्त निदेशक माह में कम से कम 2 बार आवंटित जनपदों का दौरा करें और निर्धारित प्रारूप पर विस्तृत रिपोर्ट मिशन निदेशक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं कुपोषण की समस्या को समाप्त करने की दिशा में काफी काम किया गया है जिसका परिणाम यह है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में पहले से काफी सुधार हुआ है।

श्री सिंह स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज योजना भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में नीति आयोग द्वारा चिन्हित उत्तर प्रदेश के 8 महत्वाकांक्षी जनपदों के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी जनपदों में पहले चिकित्सकों की तैनाती 50 फीसदी से भी कम थी जिसे बढ़ाकर 80 फीसदी डॉक्टर्स की तैनाती सुनिश्चित की गई है। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आवंटित महत्वाकांक्षी जिलों में दवाइयों की उपलब्धता, स्पेशलिस्ट चिकित्सक, एम्बुलेंस सर्विस, आशा कार्यकत्रियों का सही ढंग से प्रशिक्षण जैसे प्रमुख विषयों पर समीक्षा करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित करेंगे। साथ ही निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम जनता को योजनाओं का पूरा फायदा मिले।

Advertisement

समीक्षा बैठक के दौरान श्री सिंह ने बताया कि सभी महत्वाकांक्षी 8 जनपदों में प्रस्तावित 50 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर क्रियाशील किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष योजना के अंतर्गत सघन अभियान चलाकर सभी महत्वाकांक्षी 8 जनपदों के 5130 गांवों में 1 लाख 36 हजार 200 बच्चों एवं 44 हजार 589 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने बलरामपुर जनपद को 54 रैंकिंग दी है जबकि पहले यह रैंकिंग 104 थी. इसी प्रकार नीति आयोग ने सिद्धार्थ नगर को 12 रैंकिंग दी है जबकि पहले यह रैंकिंग 105 थी।

समीक्षा बैठक में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी, मिशन निदेशक पंकज कुमार, विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. नीरज शुक्ला, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं महत्वाकांक्षी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleघायल बेटे के इलाज के लिए अस्पतालों की परिक्रमा कर रहा पिता
Next articleबुखार प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर की जा रही रोगियों की खोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here