लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार को दो सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास करेंगे। केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी भवन और ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का लोकार्पण किया जाएगा, जबकि जनरल सर्जरी के नये भवन, प्रशासनिक भवन और ट्रॉमा-टू का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे।
लारी कार्डियोलॉजी विभाग में नया भवन छह महीने पहले से बनकर तैयार है। शुरुआत होने के बाद आईसीयू के बेड 84 से 180 हो जाएंगे। लारी कार्डियोलॉजी के इस नए ब्लॉक में नए भवन में दो कैथ लैब, कार्डियोग्राफी मशीन छह, बेड साइड मानिटर विद नर्सिंग स्टेशन 96, सिरिंज इन्फ्यूजन पंप 120, टेंपरेरी पेसिंग पेसमेकर 25, टीएमटी मशीन एक-एक होगी। नए भवन में इलाज शुरू होने से एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की वेटिंग काफी हद तक कम हो जाएगी।
केजीएमयू में 340 बेड का आर्थोपेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी सेंटर आधुनिक उपकरणों से लैस है। यहां पर आर्थोपेडिक्स सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडियोलाजी और पैथॉलाजी समेत सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। सात मंजिला भवन में एचआरएफ की ओर से संचालित फार्मेसी काउंटर होंगे, जहां 24 घंटे दवाएं और सर्जिकल उपकरण मिलेंगे। सेंटर में एक प्रशिक्षण केंद्र भी होगा।
सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में आर्थोपेडिक्स सर्जरी के 220 बेड स्पोर्ट्स मेडिसिन के 60 बेड, पीडियाट्रिक आर्थो के 60 बेड, एचडीयू 24 बेड, प्राइवेट कमरे 24 होंगे। केजीएमयू में 9.62 एकड़ में जनरल सर्जरी विभाग का 300 बेड की क्षमता वाला नया भवन बनाया जाना है। इसके अलावा केजीएमयू में ट्रॉमा सेंटर फेज-2 बनने से गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। नए भवन में 500 बेड होंगे। यहां सड़क हादसों के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। पुराना भवन गंभीर रोगियों के लिए रहेगा।
केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि सीएम योगी ट्रॉमा-टू और जनरल सर्जरी के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे। सात मंजिला 500 बेड का नया भवन दो साल में बनकर तैयार होगा। जिससे इमरजेंसी और ट्रॉमा के गंभीर मरीजों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने में मदद मिलेगी। नया भवन बनने के बाद इमरजेंसी मेडिसन और ट्रॉमा के मरीज अलग भर्ती होंगे।















