छापे मार कर जांच करे, पर घटिया खाद्य पदार्थ की पहचान तो कराये

0
840

लखनऊ – खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) केवल छापे मार कर नमूना एकत्र मत करें। बल्कि आम लोंगों में जागरूकता बढ़ाये कि वह जो खाद्य पदार्थ का सेवन कर रहे है क्या वह सही है। इसके अलावा खाने वाला खाद्य पदार्थ सही है। इसकी पहचान भी कैसे की जाए।

Advertisement

श्री गर्ग ने बुधवार को यहां होटल क्लार्क अवध में आयोजित ईट राइट मेला कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि स्कूलों व कालेजों में जागरूकता कैम्प लगाया जाय। छात्र- छात्रों के माध्यम से लोगों को सही खाने के प्रति जागरूक किया जाय। उन्होंने इस मौके पर भारतीय खाद्य रक्षा एवं मानक प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स में खाद्य पदार्थ की जाँच कैसे की जाती है, का प्रयोग करके दिखाया गया।

इस स्वस्थ भारत मेला कार्यक्रम में विभिन्न स्टालों के द्वारा सही खाद्य पदार्थो के उपयोग के बारे में आमजनों को बताया गया। इसके अलावा कठपुतली शो के माध्यम से भी बताया गया कि मेले आदि में किस प्रकार का खाद्य पदार्थ सेवन करना चाहिये। आम जनमानस को संतुलित आहार के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य चलाई जा रही लौह यात्रा (स्वस्थ भारत यात्रा) के तहत एक जनवरी से 3 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज अतुल गर्ग ने हुसैनाबाद राजकीय इण्टर कालेज से प्रभात फेरी को झण्डा दिखाकर शुभारम्भ किया। यह प्रभातफेरी हुसैनाबाद इण्टर कालेज से आरम्भ होकर घण्टाघर पर समाप्त की गयी।

इसमें बच्चों और राजधानी के लोगों को सही खाओ और फोर्टिफाइड (संवर्धित) खाओ की झलक दिखाई गयी। फोर्टीफाइड खाद्य के प्रति जागरूक किये जाने के लिए स्वस्थ भारत यात्रा का भव्य आयोजन भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इसी के तहत स्वस्थ भारत मेला कार्यक्रम में लखनऊ के प्रमुख प्रतिष्ठानों द्वारा खाद्य पदार्थो के स्?टॉल लगाये गये तथा अन्य सम्बन्धित विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम किये गये। इन कार्यक्रमों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की आयुक्त मिनिस्ती एस के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleड्रग रेसिस्टेंस से होने वाली दिक्कतों पर होगा शोध
Next articleकुम्भ : आपदा प्रबन्धन में रिवर एम्बुलेंस के साथ एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here