सीएचसी में तैनात एएनएम बेच रही थी सीरप, कार्रवाई

0
576

लखनऊ। मोहनलालगंज स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एएनएम बुधवार को मऊ गांव में बच्चो को टीकाकरण करने गयी। यहां पर एएनएम द्वारा तेज बुखार का खौफ दिखाकर टीकाकरण करने वाले बच्चो के परिजनो को 40रूपये में सिरप बेचने के मामले में ग्रामीणो ने जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद एएनएम मौके से भाग निकली।सोशल मीडिया पर एएनएम द्वारा सिरप के नाम पर वसूली का मैसेज वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।
मोहनलालगज के मऊ गांव के ग्रामीणों ने बताया बुधवार सुबह अपनी डेढ़ साल की बेटी महक को टीकारण के लिये गांव में एक किसान के दरवाजे बैठी एएनएम के पास टीकाकरण के लिये लेकर गया।

Advertisement

जहां पर पहले एएनएम ने पिता को टिकाकरण के बाद आने वाले तेज बुखार का भय बताया और बाद में बुखार को काबू करने के लिये एक सिरप देने की बात कही।सिरप के एवज में 40 रुपए की मांग की। इस पर दीपू ने 40 रुपए देकर सिरप खरीद ली और बाद में सिरप में कम दाम पङा देखकर एएनएम से अधिक पैसे लेने का विरोध किया।इस पर कुछ ग्रामीणो ने सरकारी कर्मचारी द्वारा सिरप बेचने का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया।यह देखकर एएनएम मौके से भाग निकली।

जिसके बाद एएनएम द्वारा सिरप के नाम पर वसूली का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद अधिकारियों ने फटकार लगायी तो एएन एम गांव में पैसे वापस करने पहुँची लेकिन ग्रामीणो ने पैसे लेने से मना करते हुये सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की बात कही। इस संबंध में अधीक्षक डाँ? मिलिन्द वर्धन का कहना है कि टीकाकरण करने गयी एएनएम द्वारा सिरप बेचने की शिकायत मिली है।सरकारी कर्मचारी अस्पताल सहित बाहर की दवाओ को नही बेच सकती है मामले की जांच कर दोषी एएनएम पर कार्यवाही के लिये सीएमओ को रिपोट भेजी जायेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : शिकायत पर शासन सख्त
Next articleऑस्ट्रेलिया में गर्भपात को कानूनी मान्यता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here