चार की सड़क हादसे में मौत

0
885

लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में हुई एक मार्ग दुर्घटना में बैंक कर्मी की हादसे में मौत हो गई। घर से बैंक जाते वक्त उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। इसके अलावा गुडंबा और महानगर मे हुए सड़क हादसों में बिजली मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तालकटोरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पति के साथ बाइक से जा रही महिला की जान चली गई। उसके पति को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

गोसाईगंज के अलीपुर टिकरिया निवासी शिवप्रसाद (46) भूमि सुधार बैंक की गोमतीनगर शाखा में स्टेनों के पद पर कार्यरत हैं। वह बीते सात मार्च को बाइक से बैंक जा रहे थे, तभी गोमतीनगर विस्तार स्थित गंगा अपार्टमेंट के सामने तेज रफ्तार कार ने उन्हे टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हे लेकर मेव अस्पताल गए, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसके अलावा जानकीपुरम के मडियांव निवासी रामविलास यादव (30) बुधवार शाम होली मिलने के लिए गुडंबा की बेहटा चैकी की तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में रामविलास गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Advertisement

वहीं महानगर निवासी बबलू (32) गुरुवार को होली मिलने के लिए निकला था, तभी आईटी चैराहे के पास उनकी बाइ में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में बबलू की मौत हो गई। वह पेशे से बिजली मिस्त्री था। मृतऽ ऽे परिवार में पत्नी केे अलावा चार बच्चे हैं। ऊधर आशियाना के बंगला बाजार निवासी गीता (30) अपने पति रामप्रकाश के साथ होली मिलने रिस्तेदार राजेन्द्रऽके धर जा रही थी। तभी राजाजीपुरम के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के पास उनकी बाइक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हे गंभीर रुप से घायल दम्पति को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां गीता की मौत हो गई।

बाइक सवार युवक की हादसे में मौत

सरोजनीनगर इलाके मे बुधवार देरशाम अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस की मदद से उसे ट्रामा सेन्टर पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान गुरूवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है।

पुलिस के मुताबिक, सरोजनीगर के गहरू निवासी एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वाय धर्मेंद्र कुमार गौतम (28) बुधवार को अपनी चोरी हुई मारूती वैन के सिलसिले में गोमतीनगर स्थित एक बीमा कम्पनी के कार्यालय गया था। बताते है कि धर्मेन्द्र बुधवार देरषाम अपनी बाइक से षहीद पथ होते हुए वापस घर लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने षहीद पथ पर उसकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने षव को पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाष कर रही है।

Previous articleसरकारी डाक्टरों के भरोसे है निजी डायग्नोस्टिक सेंटर व अस्पताल
Next articleआैर अब लोहिया संस्थान में लिवर प्रत्यारोपण की कवायद शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here