न्यूज। मेक इन इंडिया पहल को आगे बढाते हुए सरकार ने चार चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। इनमें विश्वस्तरीय चिकित्सा उत्पादों का निर्माण किया जाएगा, जिससे वह स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए वाजिब कीमत पर उपलब्ध होंगे। अगर विश्वस्त सूत्रों की माने तो यह पार्क आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु आैर केरल में खोले जाएंगे। हालांकि गुजरात आैर उत्तराखंड ने भी केंद्र सरकार से ऐसे पार्क स्थापित करने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि इन पार्क में विनिर्माता कंपनियों को सभी अनिवार्य बुनियादी सुविधाएं मुहैयां करायी जाएंगी। उन्हें बस यहां आना है आैर उत्पादन शुरू करना है।
उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ देश का आयात बिल कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि उत्पादन की लागत भी कम होगी। इसके अलावा मानक परीक्षण सुविधाओं तक पहुंच भी आसान होगी। आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन में सुपरकंडकिं्टग मैगनेटिक कॉइल टेसिं्टग एंड रिसर्च के लिए साझा सुविधा केंद्र (सीएफसी) के निर्माण के लिए हाल ही में सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी है। इस योजना के तहत किसी भी पार्क में सीएफसी स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये या लागत का 70 प्रतिशत में से जो भी कम होगा, प्रदान किया जाएगा। देश में चिकित्सा उपकरणों का बाजार 70,000 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। मोटे तौर पर भारत चिकित्सा उपकरणों का आयातक है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















