लखनऊ – आर्थराइटिस के प्रतिलोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आर्राइटिस फाउण्डेशन ऑफ लखनऊ ने विश्व आर्थराइटिस दिवस अक्टूबर 12 को ‘‘साइकिलथान, वकेथोन व योग’ का आयोजन सोमवार सुबह किया।
इस वर्ष सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टनसिंग के साथ आयोजित हुए।
साइकिल थान गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी ट्रॉमासेंटर एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से शुरू हुई। आयोजन सचिव व आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के संस्थापक डॉ संदीप कपूर व डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि प्रतिभागी साइकिलिंग के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क पहुचे जहाँ योग सत्र का आयोजन किया गया था एक्सपर्ट्स की देख रेख में। हर आयोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। कार्यक्रम में योग अभ्यास व पैदल चलने (वाक) का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ.संदीप कपूर व डॉ. संदीप गर्ग के अलावा डॉ क़े बी जैन, डॉ. दर्शना कपूर, डॉ राजेश अरोरा, डॉ सुधीर कपूर, डॉ मोनिका, जयदीप सहित शहर के गणमान्य लोग, डाक्टर व प्रबुद्ध लोग शामिल रहे। युवाओं के साथ-साथ भी प्रतिभाग किया.
डॉ.संदीप कपूर व डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि आर्थराइटिस प्रमुख रूप से शरीर के जोड़ों पर असर करता है। परन्तु इसका प्रभाव कई प्रकार से व्यक्ति के पूरे जीवन पर पड़ता है। आर्थराइटिस आज जीवन शैली सम्बन्धित बीमारियों में प्रथम स्थान रखता है। डॉ. कपूर ने बताया कि लखनऊ में लगभग 5 लाख व्यक्ति आर्थराइटिस से प्रभावित हैं।भारत में यह संख्या 10 करोड़ है।