सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए शासन के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के दौरान पाया ओपीडी से लेकर वार्डो तक डाक्टरो की शिकायत मिलती है कि समय पर अस्पताल नही आते है। इसके साथ ही वार्डो में राउंड भी नही लगाते रहते है। इसलिए सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा व उपस्थित के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लगाने के लिए अनुरोध किया गया है। सटीक जानकारी मिल सके।
अस्पताल में सभी डाक्टरों एवं अधिकारियों की समय से उपस्थिति अतिआवश्यक है –
इसके लिए परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविदास मेहरोत्रा ने शासन को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में लगातार निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि अधिकारी या डाक्टर समय से अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं जिस कारण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अस्पताल में सभी डाक्टरों एवं अधिकारियों की समय से उपस्थिति अतिआवश्यक है। प्रदेश में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित
कराने हेतु अस्पतालों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने तथा सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की आवश्यकता है ।
प्रदेश में जनता को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिलाने एवं डाक्टरों की डयूटी पर पूरे समय उपस्थिति के लिये बायोमेट्रिक मशीन तथा वार्डों एवं आई०सी०यू० में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया जाय।