लखनऊ। शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से 191 पहुंच गयी। पांच महीने पहले 13 फरवरी को 204 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। बुधवार को 65 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये है। वही अब शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 744 हो गयी है। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग नौ हजार जांच करा रहा है। इसके अलावा बाहर से आये यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिग जांच करायी जा रही है। लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है।
शहर में कोरोना संक्रमण संवेदनशील क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। बुधवार को सबसे ज्यादा आलमबाग क्षेत्र में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। सरोजनीनगर में 25 लोग संक्रमित मिले हैं। इंन्दिरानगर में 20 लोग कोरोना संक्रमित है। सिल्वर जुबली क्षेत्र में 16, चिनहट में 16, रेडक्रास में 16 ग्रामीण क्षेत्रों को देखा जाए तो मोहनलालगंज में दो, बीकेटी , काकोरी, में एक- एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। सभी कोरोना के मरीजों के अलावा सम्पर्क में आये लोगों की भी जांच करायी जा रही है। इसके अलावा कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 17 लोग है। बाहर से यात्रा करके आये 12 लोग कोरोना संक्रमित है। इसके अलावा कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलने पर जांच कराने पहुंचे लोगों में 36 कोरोना संक्रमित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि यात्रा करके आने वालों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मई तक के नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। जल्द ही जून तक पॉजिटिव आने वालों की जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। फिलहाल अभी कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। संक्रमण का कारण वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट ही मिला है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 18 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। लगभग 60 फीसदी कोरोना मरीज बिना लक्षण वाले हैं। शेष में 40 फीसदी सर्दी-जुकाम और बुखार के हल्के लक्षण वाले हैं।