कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आठ मार्च को

0
928

लखनऊ। विश्व महिला दिवस पर आठ मार्च को वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलायी जाएगी। वहीं ब्रोस्ट व सर्वाइकल कैंसर के साथ एचपीवी वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा। अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सविता भट्ट ने बताया कि अस्पताल में सम्पूर्णा क्लीनिक चलायी जाती है, इसमें महिलाओं के ब्रोस्ट व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है। हमारी कोशिश है कि इस सुविधा से जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक परिचित हो सकें।

डिस्ट्रिल वाटर लगेगा प्लांट –

वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में डिस्ट्रिल वाटर का प्लांट लगेगा। माना जा रहा है कि गत दिनों डिस्ट्रिल वाटर की कमी के कारण मरीजों की खून की जांच नहीं हो रही थी। ऐसी स्थिति में अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को जांच के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, लेकिन वह पहले से मरीजों की भीड़ के चलते ज्यादातर मरीजों की जांच नहीं हो सकी। अस्पातल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सविता भट्ट ने बताया कि प्लांट लगने से डिस्ट्रिल वाटर खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता था, जो बचेगा। वहीं सप्लाई में देरी की वजह से जांच ठप होने की समस्या भी खत्म होगी।

Advertisement
Previous articleपीआरओ को बचाने में नाकाम सुरक्षागार्डो ने फिर तीमारदार को पीटा
Next articleडकैती की वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार किया बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here