इलाहाबाद । इलाहाबाद में सरेआम बीएसपी नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्यारे असलहा लहराते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। लोगों का मानना है कि चुनावी रंजिश में हत्या की गयी है। मृतक के समर्थकों ने हंगामा करते हुए इलाहाबाद फैजाबाद हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश के प्रयास में लगी है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख व बसपा नेता मोहम्मद समी की हत्या शहर से पचास किलोमीटर दूर मऊअइमा इलाके में उस वक्त की गयी जब वह अपने घर जा रहे थे। बदमाशों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की। शमी को पांच गोली लगी थी। वह कई बार ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने ही बीएसपी में शामिल हुये थे। साथ ही 2002 में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया के खिलाफ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 17 मार्च को प्रतापगढ़ में ग्राम प्रधान रामप्रकाश यादव की हत्या कर दी गयी थी।
उन्हे भी सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। बाइक सवार हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से नहर की पटरी होते हुए फरार हो गये थे।