*केरल में सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट*
न्यूज । केरल में ब्रेन ईटिंग अमीबा यानी नेगलेरिया फाउलेरी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब तक राज्य में 69 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक महीने में ही इस संक्रमण ने 7 लोगों की जान ले ली है। इस घातक बीमारी से निपटने के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और राज्य स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और अस्पतालों को हर संदिग्ध मरीज की सख्त जांच के निर्देश दिए हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, नेगलेरिया फाउलेरी एक सूक्ष्म अमीबा है जो दिमाग में घुसकर अमीबिक मेनिंगोएनसेफेलाइटिस नामक खतरनाक संक्रमण पैदा करता है। इसके लक्षणों में तेज सिरदर्द, बुखार, उल्टी, दौरे और कोमा शामिल हैं। समय पर इलाज न मिलने पर मृत्यु दर लगभग 100% तक पहुंच सकती है।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि यह संक्रमण शिशु से लेकर बुजुर्ग तक किसी को भी प्रभावित कर सकता है। सरकार ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। डॉक्टरों का कहना है कि अशुद्ध पानी में तैरने या उसके सेवन से यह बीमारी फैलती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। समय पर सीएसएफ टेस्ट से निदान और मिल्टेफ़ोसिन दवा से उपचार से मृत्यु दर घटाई जा सकती है।