लखनऊ। कोराना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हुईं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने सोमवार को कोरोना रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा डोनेट करने का निर्णय लिया है। कोनिका कपूर के इस निर्णय किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने स्वागत करते हुए सोमवार शाम को रक्त परीक्षण के लिये नमूना ले लिया है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख डा. तूलिका चंद्रा ने बताया कि अगर कनिका कपूर के ब्लड सैपल के परीक्षण ठीक आये तो मंगलवार को खून से 500 मिली प्लाज्मा लिया जा सकता है।
केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि गायिका कनिका कपूर ने सोमवार को केजीएमयू के डाक्टरों से अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा व्यक्त किया। इसके बाद प्लाज्मा देने से पहले जांच के लिए उनके रक्त के नमूने परीक्षण के लिये गये है। रक्त परीक्षण में सब कुछ ठीक पाये जाने के बाद उन्हें सोमवार शाम या मंगलवार सुबह प्लाज्मा दान करने के लिये बुलाया जायेंगा।”
उन्होंने बताया कि अभी तक केजीएमयू में कोरोना से ठीक हुये तीन मरीज अपना प्लाज्मा दान कर चुके है। इनमें एक रेजीडेंट डाक्टर तौसीफ खान, एक कनाडा की महिला डाक्टर तथा लखीमपुर का एक अन्य मरीज शामिल हैं। मंगलवार को प्लाज्मा डोनेट करने वाली गायिका कनिका कपूर कोरोना संक्रमण से ठीक होकर चौथी मरीज होंगी। बताते चले कि बालीवुड गायिका कनिका कपूर दस मार्च को लंदन से मुंबई पहुंची थी आैर 11 मार्च को अपने परिजनों से मिलने लखनऊ आयी थी।
इसके बाद 14 आैर 15 मार्च को राजधानी में आयोजित कुछ पार्टियों में कनिका ने शामिल होने के अलावा होटल ताज में भी ठहरी थी। इसके बाद उन्नीस मार्च को कोरोना पाजिटिव होने पर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सत्ता के गलियारे में भूचाल आ गया था। दरअसल कोनिका कपूर ने जिस पार्टी में शिरकत की थी। उसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आैर उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह समेत बड़ी संख्या में जानमानी हस्तियां शामिल हुई थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.