लखनऊ। अक्सर ब्लड डोनेशन करने वाले रक्तदाता को पता चलता है कि उसके ब्लड में होमीग्लोबिन कम है। ऐसे में ब्लड डोनेशन से तो रोक दिया जाता है साथ ही उसको तनाव भी हो जाता है। अब किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का ब्लड बैंक हीमोग्लोबिन कम वाले ब्लड डोनर की काउंसलिग करेगा। इसके साथ ही आयरन की गोली भी जाएगी ताकि वह अपना स्वास्थ्य सुधार सके। हालांकि आयरन गोली दिये जाने का प्रस्ताव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया जा चुका है।
ऐसे में उन्हें पौष्टिक आहार के साथ आयरन व फोलिक एसिड की गोली भी लेनी चाहिए –
केजीएमयू के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग व ब्लड बैंक की प्रभारी डा. तूलिका चंद्रा बताती है कि अक्सर ब्लड डोनेशन कैम्प में काफी लोग ऐसे भी मिलते है, जिनके ब्लड में हीमोग्लोबिन कम होता है। उन्हें इसकी जानकारी भी नही होती है। ऐसे में उन्हें पौष्टिक आहार के साथ आयरन व फोलिक एसिड की गोली भी लेनी चाहिए। उनका विभाग अब ब्लड में हीमोग्लोबिन कम होने पर ऐसे मरीजों की काउसलिंग करेगी कि उन्हें आहार में क्या लेना है। इसके अलावा यह भी कोशिश है कि जिनका काफी कम होमीग्लोबिन होगा। उन्हें आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां भी दी जा सके। उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया जा चुका है आैर सम्भावना है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मान भी लिया जाएगा।