लखनऊ । अब इंटरनेट के जरिए ब्लड बैंक में कौन से खून की उपलब्धता है। इसकी जानकारी मिल सकेगी। गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का ब्लड बैंक प्रदेश का पहला ऑनलाइन ब्लड बैंक बन गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेन्द्र सिंह ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत ई-रक्तकोष की स्थापना की गयी जोकि ब्लड बैंक सिस्टम है। इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर सी-डीएसी (सेन्टर फॉर डेवलपमेन्ट ऑफ एडवांस कम्प्यूटराइजिंग) नोएडा द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
ब्लड बैंक की स्थिति एवं ब्लड काम्पोनेन्टस की उपलब्धता पता कर सकते हैं –
डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय प्रांतीय चिकित्सा सेवा का प्रथम चिकित्सालय है, जिसका चयन पैइलेट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। खास बात यह है कि इसकी शुरुआत विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य की गयी है। अस्पताल के निदेशक डा. डीएस नेगी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ईरक्तकोष पर लोगिन करके अपने नजदीकी ब्लड बैंक की स्थिति एवं ब्लड काम्पोनेन्टस की उपलब्धता पता कर सकते हैं। इस व्यवस्था का उद्देश्य सुरक्षित एवं पर्याप्त ब्लड की सप्लाई करना, ब्लड मिलने के समय को कम करना, ब्लड खराब होने से बचाना, खून बेचने वालों पर नियंत्रण करना, सभी ब्लड बैकों को नेटवर्किंग करना आैर स्वैच्छिक रक्तदाताओं की उपलब्धता को बढ़ाना है।